रतलाम। रतलाम शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” का जनसंपर्क अभियान सोमवार को हिम्मतनगर से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने स्थानीय निवासी हरीसिंह चौहान के यहां बिल्वपत्र वृक्ष के जोड़े का पूजन कर भगवान शिवजी का जल अभिषेक कर आशीर्वाद लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” को स्थानीय महिला ने पानी की समस्या बताई। दादा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर पूरे नगर को दोनों समय जल दूंगा। तत्पश्चात क्षेत्र की बड़ी संख्या में निवासरत जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि हम आपको ही जीतेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने आश्वासन दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आपको सारी योजनाओं का जल्द ही लाभ प्राप्त होगा। दादा के समर्थकों ने क्षेत्र की जनता से हाथ के पंजे का निशान पर मतदान कर कांग्रेस को विजय बनाने का आह्वान किया। रतलाम शहर विधानसभा प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” का जनसम्पर्क कार्यक्रम वार्ड क्र. 19 व 20 में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुआ। इसमें वार्ड नंबर 19 में साई मंदिर ( हिम्मत नगर ) से प्रारंभ होकर हिम्मत विहार, अमृत सागर गृह निर्माण कॉलोनी, ओसवाल नगर, वीआईपी नगर, दीनदयाल नगर, एफ,जी,ई सेक्टर, सैनिक कॉलोनी, धीरज शाह नगर की गली नंबर 1,2,3,4,5,6, ईश्वर नगर फाटक के यहां समापन हुआ। वार्ड नंबर 20 में दीनदयाल डी सेक्टर पानी की टंकी के यहां से प्रारंभ होकर 20 सेक्टर सी सेक्टर, सैफी नगर ,श्रीनगर ,नेमीनाथ नगर, अमृत सागर कॉलोनी, ऋषभ नगर ,ए सेक्टर दीनदयाल नगर ,पंचमुखी हनुमान मंदिर पर समापन हुआ।
शाम को इन क्षेत्रों में जनसम्पर्क
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने सोमवार शाम वार्ड क्रमांक 17 और 18 में जनसंपर्क किया। वार्ड नम्बर 18 के राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुए जनसंपर्क बाजना बस स्टैंड पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत किया। यहाँ से टाटानगर क्षेत्र के निवासियों से भेंट कर दादा समर्थकों के साथ शांति निकेतन की दोनों गलियों में पहुंचे। बुधेश्वर रोड से धीरज शाह नगर क्षेत्र पहुंचे। इसके बाद वार्ड नंबर 17 में रेलवे फाटक , हम्माल कॉलोनी, ईश्वर नगर और खेतलपुर में जनसंपर्क किया।
जनसम्पर्क में यह कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे बड़ी संख्या में शामिल
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंयक जाट, प्रेमलता दवे, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर, सतीश पुरोहित, राकेश झालानी,शैलेन्द्र सिंह अठाना, रामचंद्र धाकड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, धर्मेंद्र मंडवारिया पुनीत शर्मा गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, अमरसिंह शेखावत, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या पार्षद सलीम बागवान,जोएब आरिफ, अभिजीत सुराणा, शीतल सेन,नवीन मेहता रमेश शर्मा, जोंटी भाई, राजेश प्रजापत, अजय चित्तर, गोपाल चंड वालिया, अनिल नादेचा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कल इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क-
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का कल दि. 31.10.2023 मंगलवार को सुबह 10.00 बजे वार्ड क्रमांक 44 व 21 के चांदनी चौक से प्रारम्भ होकर ईदगाह रोड, कलाली रोड, लक्कडपीठा. पुरानी बाखल, त्रिपोलिया गेट पर समापन होगा।
बाजना बस स्टेण्ड से प्रारम्भ रमेश कचौरी वाला, अन्नक्षेत्र, हरीजन बस्ती, सिलावटो का वास, गवली मोहल्ला समापन बाजना बस स्टेण्ड पर समापन होगा।
शाम 05.00 बजे
वार्ड क्रमांक 15 व 16 में हाट की चौकी, फखरु भाई की दुकान से प्रारम्भ होकर सुभाष नगर, हरिजन बस्ती, श्री कृष्ण टॉकीज, हाट की चौकी पर समापन होगा।
हाट की चौकी से प्रारम्भ होकर राजेन्द्र नगर, गौशाला रोड भांभी मोहल्ला. कलीमी कॉलोनी, बाजना बस स्टेण्ड पटेल कॉलोनी, खान बावडी, बाजना बस स्टेण्ड पर समापन होगा।