रतलाम, 31 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रतलाम ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर गांव -गांव जाकर मतदाताओं से रूबरू हो रहे है| वे मतदान के रूप में आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान कर रहे है।
मंगलवार को श्री डामर ने नामली में फीता काट कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओ व मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र मे विकास की गंगा बहाई है। क्षेत्र की बालिकाओं को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पढ़े, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा नामली मे कॉलेज की सौगात दी। इससे माता पिता को अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर भेजनें की चिंता ख़त्म हो गई है। सेमलिया व बरोडा मे पुलिया निर्माण, धामनोद व आसपास के क्षेत्र मे सड़को का निर्माण कराया है। कार्यालय के उद्धघाटन के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, मंडल उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश मालवीय,जिला पंचायत सदस्य पवन जाट, जनपद सदस्य संजय जेन,सरपंच कृष्णा पाटीदार करणसिंह मौर्य, विवेकानंद चौधरी आदि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनसम्पर्क यात्रा घटवास, गुनावद, रुगनाथगढ़, तरखेड़ी, गवालखेड़ी, बरबोदना होते हुए सेमलिया पहुंची। बड़ोदिया मे दो जगहों पर व कंडवास मे एक जगह पर मथुरालाल डामर को ग्रामीणजनों द्वारा केले से तोला गया। जनसंपर्क के दौरान मथुरालाल डामर को गावों मे जगह- जगह पुष्पमाला पहना कर शाल और श्रीफल प्रदान कर साफा बांध कर सम्मानित किया गया। जनसंपर्क मे बड़ी संख्या मे मतदाता उपस्थित होकर जीत का आशीर्वाद दे रहे है। सीखेड़ी मे मथुरालाल डामर का आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। गांव के पूर्व सरपंच राधेश्याम पंवार व पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी ने घर पर शाल श्री फल से सम्मानित कर मिठाई खिलाकर बधाईया दी।
बुधवार को सिनोद से जनसंपर्क शुरू किया जायेगा। श्री डामर लपटिया, संदला, बेरछा, कोटडी, ढीकवा, बदनारा, भीलखेड़ी, चौराना, कचलना, नौगांवा जागीर होते हुए बिलपांक पहुंच कर जनता जा आशीर्वाद लेंगे।