रतलाम 16 फरवरी । वार्ड क्रमांक 43 में सुनार बावड़ी स्थित सेन समाज की धर्मशाला से महेश सोलिवाल तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन भूमि पूजन महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री निलेश गांधी, महामंत्री श्री हेमन्त राहौरी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
भूमि पूजन के अवसर पर श्री प्रवीण सोनी, वार्ड संयोजक श्री विजय कसेरा, स्हेनिल उपाध्याय, श्रीमती शशिदेवी अग्रवाल, महेश सोनिवाल, गोपाल उपाध्याय, पार्षद प्रतिनिधि संजय कसेरा, गौरव त्रिपाठी, रामचंद्र कसेरा नाथूलाल कसेरा, प्रकाश सोनी, अनिल कटारिया सहित बड़ी संख्या क्षेत्रिय नागरिक विशेषकर महिलाऐं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कसेरा ने किया व आभार श्री संजय कसेरा ने व्यक्त किया।