जावरा ( अभय सुराणा) । अभिभाषक संघ जावरा के मीडिया, प्रभारी एडवोकेट सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि जावरा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष तहसील के ग्राम सुखेड़ा निवासी स्वर्गीय रमनलाल जी मेहरा के सुपुत्र , प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी रतलाम के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश मेहरा एडवोकेट के भतीजे एवं भाजपा युवा नेता पिंकेश मेहरा एडवोकेट के भाई व अभिभाषक संघ जावरा के अध्यक्ष स्नेह मेहरा एडवोकेट (57 वर्ष) का शुक्रवार शाम को आशीर्वाद हॉस्पिटल रतलाम में दुखद देवलोक गमन हो गया है । स्वर्गीय श्री मेहरा अपने पीछे धर्मपत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री तथा भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए । उनका एक इकलौता पुत्र नीदरलैंड में है । उनकी पुत्री की शादी अभी सिर्फ 10 दिन पूर्व 06 फरवरी 2024 को इंदौर में हुई । श्री मेहरा ने वर्ष 80- 90 के बीच अपनी वकालात के पूर्व इंदौर से प्रकाशित दैनिक नवभारत समाचार पत्र में करीब 10 वर्षों तक सेवाएं दी । अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बनने के बाद श्री मेहरा ने सुप्रीम कोर्ट के ख्यातनाम एडवोकेट व राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खाह से 13 लाख रुपए कोर्ट परिसर में महिला अभिभाषक गण के लिए अलग से विश्राम कक्ष व सुविधा धर व मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता से 2 लाख 50 हजार रुपए कोर्ट परिसर में सीसी रोड के लिए सांसद निधि से मंजूरी कराने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई जिसकी अभिभाषक संघ व न्यायाधीश गण ने श्री मेहरा के प्रयासों की बहुत ही सराहना की यही नहीं कोर्ट ग्राम भैसाना में स्थानांतरित नहीं हो इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे किन्तु आज जैसे ही हार्टफेल होने से उनके निधन का समाचार संध्या को कोर्ट परिसर में आया तो न केवल कोर्ट परिसर में बल्कि सम्पूर्ण जावरा क्षैत्र में शोक की लहर लहर दौड़ गई। सभी के मुंह से एक ही शब्द निकला बहुत बुरी व दुखद खबर है। स्वर्गीय श्री स्नेह मेहरा के आकस्मिक निधन से न केवल मेहरा परिवार की बल्कि अभिभाषक संघ की भी गहरी क्षति हुई है जिसकी पुर्ति होना सम्भव नहीं है । एडवोकेट कोचट्टा ने अभिभाषक संघ एवं न्यायाधीश गण की और से स्वर्गीय स्नेह मेहरा को विनम्र भावभीनी भावभरी भावांजलि श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमात्मा से मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व मेहरा परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।