जावरा (अभय सुराणा)। बसंत उत्सव उत्साह एवं उमंग का महोत्सव हैं।बसंत पर्व की साथ हि प्रकृति में नव चेतना का संचार दिखने लगता है प्रकृति हमें लुभाने लगती है और ऋतु परिवर्तन का संकेत भी देती है। बसंत के महोत्सव में बच्चों की किलकारीया वातावरण में प्राण भर देती है उक्त विचार श्री माधवानन्द एकेडमी में आयोजित बसंत महोत्सव के अंतर्गत नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम में संस्था प्रधान श्रीमती उषा श्रोत्रीय ने व्यक्त किये।इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुतिया दी। साथ हि बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन कर आदर प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित मातृशक्ति श्री मति पायल, शीला, ममता, ज्योति, कविता, वर्षा, मोनिका संजू, दीपिका आदि ने किया।बच्चों की रंगारंग परिस्थितियों ने सबका मन मोह लिया तत्पश्चात बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्राची सोलंकी वह पूर्वी शर्मा ने किया आभार मनीष शर्मा ने माना।