रतलाम। आज दिनांक 17 फरवरी 2024,शनिवार को सैलाना रोड स्थित आईटीआई मैदान पर स्वर्गीय रंजीत दरबार, स्वर्गीय उत्तम कुशवाह की स्मृति में ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 2024 फॉर यू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रिंस बन्ना मित्र मंडल द्वारा पांच दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इसमें रोज तीन मैच खेले जा रहे है। रविवार को प्रातः 10 बजे से सेमीफाइनल में दो मैच खेले जाएंगे इनमें से जो जीतेगी उसे फाइनल में मौका मिलेगा।कल सेमीफाइनल में आणंद,मासुम गोधरा, झाबुआ,अशोक नगर-गुना खेलेंगी।विजेता को ₹2लाख का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी तथा उपविजेता को ₹1लाख का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी।
आज मैच के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, महामंत्री रविन्द्र पाटीदार, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, विश्व हिन्दू परिषद के सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज पंवार, मोंटी जायसवाल,वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश,साजिद बरकाती रहे। अतिथियों का स्वागत प्रिंस बन्ना मित्र मंडल द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथिगण मैदान में पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
आज तीन मैच खेले गए। पहला मैच एक्सपर्ट रतलाम और मुरैना के बीच रहा। जिसमें मुरैना टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच कान्हा परमार रहे।दुसरा मैच अशोकनगर गुना और पेटलावद के बीच रहा। जिसमें अशोकनगर गुना 8 विकेट से जीती।मैन ऑफ द मैच सरताज रहे तथा सरताज ने हैट्रिक बनाई।तीसरा मैच अशोकनगर गुना व मुरेना के बीच खेला गया।सौरभ 11 अशोक नगर 7 विकेट से 8 ओवर में 88 रन से जीत हासिल की तथा मैन ऑफ द मैच लोकेश सिंह रहे।
इसमें प्रमुख रूप से निलेश पटेल,राहुल भाई, टोनी पाल, राजेन्द्र भाई ,ईश्वर जाधव,अरुण खत्री ,देवराज साक्यवाल,महेश प्रजापत, बंटी सिंह पंवार, प्रद्युम्न मिश्रा, भीम सिंह गोयल, बाबू बंजारा, कुंदन पंड्या, राहुल पारीख, अविनाश चौधरी, शुभम पांचाल, विनोद यादव, कुलदीप बंजारा,कुस्सु बन्ना, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।उक्त जानकारी प्रिंस बन्ना ने दी।