रतलाम । मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक रजनीश सिंह जी ने म.प्र. कांग्रेस सेवादल के सचिव रजनीकांत व्यास को महत्वपूर्ण जवाबदारी देते हुए धार जिले का प्रभारी नियुक्त किया है । श्री सिंह ने आशा व्यक्त की है श्री रजनीकांत की सक्रियता एवं कार्यकुशलता का लाभ आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा । श्री व्यास को प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सेवादल का एक प्रशिक्षित कार्यकर्ता तैयार करने की भी जवाबदारी सौंपी है । श्री रजनीकांत व्यास कि नियुक्ति पर रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ,पूर्व विधायक पारस सकलेचा दादा ,म.प्र महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यास्मीन शेरानी , वरिष्ठ नेता जेम्स चाको , विनोद मिश्रा मामा , युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट , रतलाम सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा , ब्लाक अध्यक्ष मोहसिन भाई शेरानी , विजय सिंह चौहान, कमरुद्दीन कछवाहा, बसन्त पण्ड्या ,सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ,उपाध्यक्ष रवि वर्मा आदि सभी ने बधाई दी है ।