गौशालाओं में भेंट किए म्यूजिक सिस्टम विथ पेन ड्राइव

राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच एवं श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति का संयुक्त प्रयास

जावरा (अभय सुराणा) । गौ माता एक चलता फिरता मंदिर है, कहा जाता है कि हम सभी देवी-देवताओं के दर्शन रोज नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर हमने गौ माता के दर्शन कर लिए उन्हें उनका आहर दे दिया तो हमें ऐसा लगता कि हमने हमारे देवताओं के दर्शन कर लीये है उक्त विचार अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा ने विभिन्न गौशालाओं में म्यूजिक सिस्टम भेंट करते हुए कहे, आगे आपने कहा कि राष्ट्र संत दिवाकर विचार मंच के प्रणेता श्री कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से यह कार्य किया जा रहा है आगे कहा कि जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उसके जीवन में कई बार आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाती है। आज गुप्त दानदाता के सहयोग से गौशालाओं में यह म्यूजिक सिस्टम दिए जा रहे हैं इसका उद्देश्य प्रभु के वचन व नवकार महामंत्र, अन्य मंत्र भी गौ माता के कानों में जाए जिससे उनके आने वाला भव भी सुधरे।इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अभय श्रीमाल ने कहा कि गौ माता जीस जगह खड़ी रहकर आनंदपूर्वक चैन की सांस लेती है वहां वास्तु दोष भी अपने आप समाप्त हो जाते हैं।
इन गौशाला में प्रदान किए म्यूजिक सिस्टम – श्री गुरुदेव कमल मुनि चिन्मयानंद गौशाला लामगरी, श्री मगरा माताजी कृष्ण कमल गौशाला आकोदडा, श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला सिंदपन।
इनकी रही उपस्थिति
मनीष भटेवरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शाखा, अशोक जैन, राजकुमार शिंदे, रुलालजी सरपंच गौरी शंकर दयाराम पाटीदार पुष्करजी, पर्वतसिंह आंजना राधेश्याम पाटीदार कमलेश जैन गोवर्धन लाल सुंदरलाल मनोहर लाल पाटीदार अजीत खटोड़ कमलेश जैन जीएसजी गोल्ड के कांतिलाल रातडिया रेखा रातडिया अनिल अग्रवाल रश्मि जैन मनोज जैन कल्पेश जैन मध्य प्रदेश रीजन अध्यक्ष प्रितेश गादिया सचिव मुकेश धोका इलेक्ट चेयरमैन राहुल चपडोद अभिषेक सेठिया व्यवस्थापक नीलम आदि उपस्थित थे।