जावरा ( अभय सुराणा)। श्री राजेंद्र श्वेतांबर पेड़ी ट्रस्ट द्वारा आयोजित ओली जी तप आराधना का समापन समारोह जैन पंचायती नोहरा पिपली बाजार पर हुआ इस बार की ओली जी श्रीमती रोशनबाई शांतिलाल अभय कुमार मंडलेचा परिवार द्वारा आयोजित की गई जिसमें वरण के 35 उड़द के 3 सादे 6 व खारी के 70 तपस्वीयो के साथ पारने में 10 वर्षीतप के तपस्वी ने लाभ लिया। ओली जी संयोजक श्री सुभाष टुकड़िया व अशोक झामर ने बताया कि पेडी ट्रस्ट के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष 2 बार नो. नो .दिन के लिए यह तप किया जाता है जिसमें आराधको को अपनी स्वाद इंद्रियों पर कंट्रोल करना पड़ता है और यह ओली जी 9 बार करने पर पूर्ण होती है। इस शुभ अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह तप आराधना पूरी हुई समापन अवसर पर जावरा नगर के श्री संघों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मंडलेचा परिवार का बहूमान किया। जिसमें प्रमुख थे श्री राकेश मेहता, सुजानमल कोचट्टा, कनकमल चौरड़िया, सुशील कोचट्टा, सुशील चपरोत, मनोहरलाल चपरोत, राजेश सियार, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, महावीर डांगी, मदनसिंह चौरड़िया, विनोद बरमेचा, अशोक लुक्कड़, अभय भंडारी, विनोद कटारिया, पुखराज पटवा, अनिल पावेचा, योगेंद्र कोठारी, वीरेंद्र विनायका, प्रकाश मोदी, सुजानमल दसेडा, राधेश्याम सुराणा, अनिल पोखरना, ललित भंडारी, प्रदीप चौधरी प्रदीप लोढ़ा, श्री अरविंद जैन, श्री फतेहलाल बुरड, श्रीमती हंसा मेहता, श्रीमती अनीता झामर, ललिता श्री श्रीमाल, श्रीमती दीपिका रांका, चित्रा ओस्तवाल, संगीता नाहर, निधि डांगी, ममता नाहटा, अंजू काकरिया, चंदनबाला मोदी, ज्योति बोहरा ने श्रीमती रोशनबाई जी अशोक जी अभय जी मंडलेचा का बहूमान किया। 9 दिन तक उत्कृष्ट सेवा के लिए श्री अशोक झामर, सुभाष टुकड़िया, निलेश दसेडा, श्रीमती रुचि नाहर, कुमारी श्रुति राका, सुश्री देशना डूंगरवाल, श्रीमती श्रद्धा छाजेड़, श्रीमती संगीता नाहर, श्रीमती ज्योति संघवी, मास्टर पर्व डूंगरवाल का बहूमान शॉल और श्रीफल से मंडलेचा परिवार ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सचिन संघवी एवं आभार प्रदर्शन श्री सुजानमल दसेडा ने किया।