रतलाम। नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत बताया कि काटजू नगर निवासी स्व. नाथूलाल वर्मा की पुत्रवधू मनोज वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा देवी वर्मा के असमायिक निधन पर राजेन्द्र परमार, भगवान ढलवानी, मीनु माथुर की प्रेरणा से मनोज वर्मा ने उनके नेत्रों का दान किया। नेत्रंम संस्था रतलाम के माध्यम से मेडिकल कालेज की डीन अनीता मुथा के मार्गदर्शन में नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह, रुपाला डाबी के द्वारा नेत्रदान सम्पन्न हुआ। नेत्रदान के लिये शलभ अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज से टीम को लेकर वर्मा के निवास स्थान पर पहुचे नेत्रदान के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोड कर आये नेत्रदान के दौरान मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरा वाला, हेमन्त मूणत मौजूद रहे।
नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, गिरधारी लाल वर्धानी, शीतल भंसाली, भगवान ढलवानी, प्रशान्त व्यास, सुरेश पाटीदार राखी व्यास , सपना दुबे ने परिजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।