रतलाम । मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के नवनियुक्त युवा मंच अध्यक्ष लक्की सोनी (सहदेवडा़) ने विगत माह अध्यक्ष पद का दायित्व मिलने के पश्चात् अपनी वृहद कार्यकारिणी का गठन करते हुए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।शहर की सागोद रोड स्थित धाकड़ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में गठित टीम के सदस्यों को सम्मानित करते हुए उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और तन-मन से समाज सेवा करने की शपथ दिलाई।अध्यक्ष लक्की ने सभी पदाधिकारियों को प्रभार सौंपते हुए उपाध्यक्ष पवन जलोतिया, सचिव संजय कड़ेल, सचिन ढल्लीवाल, सह-सचिव अमित कड़ेल, उपमन्यु रूनवाल, कोषाध्यक्ष ब्रजेश सहदेवड़ा, सह-कोषाध्यक्ष गुंजन कड़ेल, मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन सहदेवड़ा, प्रचार मंत्री विवेक भामा, मोहित खेजड़वाल, संगठन मंत्री मोहित सनगट, कृष्णा भामा, विजय सारडीवाल, योजना मंत्री यश मंडावरा, गगन डावर, सामाजिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थापक श्रेय धुपड़, सुमित मिंडिया, सांस्कृतिक मंत्री मोहित मायछ, हर्ष खजवानिया, कार्यकारिणी सदस्य आशीष सकवाया, दीपक गोगना, देव खेजड़वाल, देवाशीष देवाल, दिव्यांश सनगट, प्रणव सनगट, आदर्श धूपड़, गौरांग कड़ेल, निलेश सहदेव, उमंग कड़ेल, वासु रूनवाल, पुष्कर कड़ेल, शुभम कड़ेल, जगदीश ढल्लीवाल, रोहित बेवाल, दिव्यांश खजवानिया, किशन जलोतिया, ऋतिक डसानिया, आयुष अग्रोया, मयंक मंडावरा, हर्षित धुपड़, कुलदीप धुपड़, प्रशांत जांगलवा को दायित्व सौंपा।उक्त जानकारी देते हुए युवा मंच के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन सहदेवड़ा ने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष लक्की सोनी की मंशानुरूप वृहद कार्यकारिणी का गठन करते हुए समाज के वरिष्ठजनों की राय लेकर समाजोत्थान संबंधित कार्य को सम्पन्न करेंगे।इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष भुपेन्द्र सनगट ने की तथा कार्यक्रम में विशेष रूप से माताजी निर्माण समिति अध्यक्ष राजेन्द्र कड़ेल, श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास संस्थापक अध्यक्ष नवनीत जलोतिया, अध्यक्ष राजकुमार बेवाल, सचिव रमेश सोनी, समाज अध्यक्ष भूपेन्द्र सनगट, पूर्व अध्यक्ष भगवती सनगट, सूरज खेजड़वाल, गोपाल धुपड़, सत्यनारायण मोसाण, श्याम सोनी, भगवती सनगट, श्याम सहदेव, संजय खजवानिया, प्रदीप देवाल, रवि सनगट, निलेश डसानिया, चंचल टांक सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहें।