विधिक सेवा प्राधिकरण, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद, अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन एवं गुरु भक्त मंडल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

खाचरौद। पर्यावरण जागरूकता अभियान अंतर्गत तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद एवं अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन एवं गुरु भक्त मंडल द्वारा 19 जुलाई शुक्रवार को खाचरौद नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस विभाग, कॉलेज अध्यापक एवं छात्र छात्रा सम्मिलित हुए।
शासकीय ITI कॉलेज में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में न्यायाधीश शैफाली सिंह, न्यायाधीश पंकज बुटानी, थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया एवं अधिवक्ता हर्षित चौरड़िया अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
न्यायाधीशों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अपनी जीवनशैली पर्यावरण अनुकूल बनाकर हरित संरक्षण में योगदान देने का आव्हान किया। प्राचार्य अभिषेक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात शासकीय विक्रम महाविद्यालय परिसर पर न्यायाधीशों और पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण किया। जिसमें महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डावर मेडम, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित सेठी सहित बड़ी संख्या में प्रोफेसर व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम की आयोजक संस्था तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद, अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन एवं गुरु भक्त मंडल खाचरौद के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरु भक्त मंडल के नमन बुपक्या, श्रेयांस बुपक्या, कुशाग्र भटेवरा, अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन के राहुल सुराना, घनश्याम शर्मा, पेरालीगल वॉलंटियर विनीता सोलंकी, चयन जैन, अनमोल जोशी, जन अभियान परिषद के विक्रम सोलंकी ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाया।