रतलाम । जिले के आकांक्षी विकासखंड बाजना अंतर्गत आगामी सितंबर माह तक शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना हैं इसे लेकर कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के घटकों की प्रगति की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रथम त्रैमास में पंजीयन, पूर्ण टीकाकरण, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच को संपूर्णता अभियान में सम्मिलित किया गया है।
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु राव ने बताया कि एच एम आई एस की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 86 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का प्रथम त्रैमास में पंजीयन किया गया है, इस पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा अनमोल एप में प्रविष्टि का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। विश्लेषण के दौरान एच एम आई एस के रिपोर्टिंग में अधिक संख्या जबकि अनमोल अप में महिलाओं की प्रविष्टि कम पाई गई, इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही में पंजीयन की प्रविष्टि अनमोल एप में करने एवं दोनों रिपोर्ट में एकरूपता लाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, जिला योजना अधिकारी श्री बी के पाटीदार, बीपीएम मोइनुद्दीन अंसारी, स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।