रतलाम। लायंस क्लब अभिमा द्वारा आफिसर कालोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर, विक्रम नगर गार्डन, पंचेड़ स्थित मैदान सहित अन्य जगहों पर लगभग 80 से ज्यादा पौधे रोपे गए। जिसमें नीम, जामुन,बादाम ,बरगद और फूलदार फलदार पौधे लगाए गए और उन्हें संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली । पौधारोपण कार्यक्रम में लायन अध्यक्ष शशि संघवी ,ला.सचिव कौशल्या त्रिवेदी , कोषाध्यक्ष ला. सीमा सुरोलिया, पास्ट प्रसिडेंट ला. प्रथमा कोशिक, ला. उषा दुबे, ला.शारदा पाठक, ला. राधा जोशी, सुनीता पाठक,उषा जैन आदि लायन मौजूद थी।