गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी कराना आसान होगा
रतलाम 26 जुलाई । रतलाम जिले की गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी निजी संस्थाओं द्वारा किए जाने के संबंध में सोनोग्राफी संचालकों से सहमति ली गई थी। इस क्रम में रतलाम जिले के 19 सोनोग्राफी संचालकों ने विभागीय आधार पर गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी करने के संबंध में सहमति प्रदान की। इसकी तैयारी के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर ने शहर के सोनोग्राफी सेंटर संचालकों की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बैठक की। बैठक के दौरान सीएमएचओ ने सहमति देने वाले सोनोग्राफी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में कहा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के प्रसव केंद्रों पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की माह की 9 तारीख एवं 25 तारीख को जांच की जाती है। इस संबंध में गर्भवती महिलाओं के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण के उपरांत उनके 18 से 22 में सप्ताह की गर्भधारण अवधि में एक बार सोनोग्राफी जांच निजी संस्थाओं द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए सोनोग्राफी संचालक को 500 रुपए प्रति हितग्राही के मान से राशि विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम की मॉक ड्रिल 29 जुलाई को जिला चिकित्सालय के माध्यम से कराई जाएगी। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा 9 अगस्त को किया जाना संभावित है। शुभारंभ कार्यक्रम होने के पश्चात सेवाप्रदायगि के लिए संबंधित गर्भवती महिला को अपनी जांच निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करना होगी। जांच के बाद गर्भवती महिला को गर्भधारण के 18 से 22 वे सप्ताह के दौरान जांच हेतु स्वास्थ्य संस्था द्वारा वाउचर बनाकर प्रदान किया जाएगा। वाउचर में उल्लेखित संस्था में गर्भवती महिला को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा प्राप्त होगी तथा इसका भुगतान स्वास्थ्य विभाग के संबंधित स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सोनोग्राफी संचालक को ऑनलाइन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है तथा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बैठक के दौरान रतलाम जिले के अंकुर हॉस्पिटल, अपना सोनोग्राफी सेंटर, आशीर्वाद फर्टिलिटी, आशीर्वाद नर्सिंग होम, भदोरिया इमेजिंग डायग्नोस्टिक, डीडी वाय डायग्नोस्टिक सेंटर, दिव्या क्लिनिक, माहेश्वरी हॉस्पिटल, मेहरा नर्सिंग होम, मिशन हॉस्पिटल खारवा कला, मुकुंद इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक, ओजस क्लिनिक ताल, प्रीति सिटी स्कैन सेंटर, राठौर नर्सिंग होम, रतलाम हॉस्पिटल, रिधान हॉस्पिटल, ऋषभ डायग्नोस्टिक शाह मेटरनिटी एंड नर्सिंग होम तथा विहान डायग्नोस्टिक सेंटर रतलाम आदि के प्रतिनिधि सहभागी रहे।