अंगदान जन जागरूकता अभियान के अंर्तगत आर्गन डोनेशन का एक दिवसीय कैम्प 29 जुलाई को

जावरा (अभय सुराना) । अंगदान जन जागरूकता अभियान के अंर्तगत जुलाई माह में आर्गन डोनेशन कैंप एक दिवसीय कैम्प दिनांक 29 जुलाई सोमवार के दिन प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नई मैटरनिटी विंग सिविल हॉस्पिटल जावरा में आयोजित किया जा रहा है, सिविल हॉस्पिटल जावरा के प्रभारी डॉ. दीपक पालड़िया ने बताया कि इस कैम्प में डॉ. लक्ष्मी नारायण पाण्डेय मेडीकल कॉलेज रतलाम के डॉ. नीलम आर चालार्सम,सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष, डॉ डॉक्टर अतुल कुमार सह प्राध्यापक एवम नोडल अधिकारी सोटो द्वारा अंगदान से संबंधित जानकारी कैम्प में प्रदान की जायेगी, राज्य में अंगदान की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा एवम ब्रेन डेड मरीज से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
आज के दौर में अंगदान के द्वारा हम बहुत सारे लोगों की जान बचा सकते हैं इस बारे में जानकारी आवश्यक है, अंगदान तब होता है जब आप अन्य किसी व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए अंग देने का निर्णय लेते हैं यह जानकारी शैलेन्द्र कुमार दवे ने दी।