- डीआईजी श्री मनोज सिंह आदि पुलिस अधिकारियो ने की 15 किमी साइकिलिंग
- एसपी श्री राहुल कुमार लोढा के साथ पुलिस अधिकारियो ने पूरी की 15 किमी रनिंग
![](https://i0.wp.com/diwakardeepti.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-27-at-2.50.41-PM-1.jpeg?resize=1024%2C473&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/diwakardeepti.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-27-at-2.50.41-PM.jpeg?resize=1024%2C845&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/diwakardeepti.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-27-at-2.50.40-PM.jpeg?resize=1024%2C473&ssl=1)
रतलाम । रतलाम में आज स्वास्थ्य जागरूकता के लिए रतलाम पुलिस ने सुबह 6 बजे रतलाम से इसरथुनी तक दौड़ तथा साइकिलिंग का आयोजन किया। पुलिस लाइन से प्रारंभ हुए आयोजन में 15 किमी दौड़ एवम 15 किमी साइकिलिंग दोनो के इवेंट हुए। आयोजन में लगभग 100 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए
15 किमी साइकिलिंग करने वाले अधिकारी– डीआईजी श्री मनोज सिंह, एएसपी श्री राकेश खाखा, सीएसपी श्री अभिनव वारंगे, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, आर.कुलदीप जाटसहित सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रतलाम से ईसरथूनी तक 15 किमी साइकिलिंग की गई।
15 किमी रनिंग करने वाले अधिकारी– पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा रतलाम से ईशरथुनी तक 15 किमी की दूरी दौड़ कर पूरी की गई। पुलिस अधीक्षक के साथ उपनिरी आनंद बागवान, सूबेदार मोनिका सिंह, रिटायर्ड एएसआई एएसआई दयाकिशन, प्रधान आरक्षक विजय, अखिलेश सूर्यवंशी, जयंतीलाल, आर.तुषार, राहुल पाटीदार, नितेश नलवाया आदि अधिकारी कर्मचारियों द्वारा 15 किमी की दौड़ पूरी की। रास्ते में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधिकारियो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया। ईसरथुनी पहुंचकर स्वल्पहार कर आयोजन का समापन किया गया।