रतलाम 27 जुलाई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश नेत्रत्व के आदेशानुसर आज रतलाम शहर के बाल चिकित्सालय मैं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा फल एवं बिस्किट वितरण किए गए। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी, जिला अध्यक्ष मंसूर जमादार, प्रो इमरान हुसैन, रईस कुरेशी, वाजिद खान, इमरान रहमानी,सलीम नेताजी, लतीफ अंसारी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी सोहेल कुरेशी ने दी।