कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड रतलाम द्वारा हाईब्रिड बीज संवर्धन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

रतलाम । दिनांक 26 जुलाई 2024 को कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड रतलाम द्वारा हाईब्रिड बीज संवर्धन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सिमलावदा ज़िला रतलाम (म.प्र) में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति साधना जायसवाल ज़िला पंचायत अध्यक्ष रतलाम, श्री मति नीलम चौहान उपसंचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास रतलाम, श्री सुनील कुमार सिंह उपायुक्त सहकारिता रतलाम, श्री यशवर्धन सिंह ज़िला विपणन अधिकारी रतलाम,श्री राजेश चौधरी RGB कृभको, श्री देवेंद्र शर्मा शाखा प्रबंधक बिरमावल एवं ग्राम के लगभग 150-200 किसान उपस्थित रहे ।
क्षेत्रीय प्रतिनिधि रतलाम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, कृभको का परिचय एवं कृभको के उत्पादों की जानकारी दी गई, हाईब्रिड मक्का एवं कपास बीज की विशेषता बतायी गई एवं कृभको द्वारा प्रतिवर्ष 20% लाभांश राशि दिये जाने की जानकारी कृषक बंधुओं एवं अतिथियों को दी गई ।
श्री मति साधना जायसवाल ने सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्तिथि में सुधार हेतु कार्य किए जाने की विस्तार से चर्चा की एवं कृभको द्वारा समय समय पर किसान हितेषी कार्यक्रम आयोजित करने पर सराहना की।
श्री मति नीलम चौहान द्वारा किसानों से सर्टिफ़ाइड एवं हाईब्रिड बीज उपयोग करने की सलाह दी एवं किसानो को बीज पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी के साथ साथ जैविक खेती करने हेतु अनुरोध किया ।
श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा कृभको को सहकारिता का मज़बूत हिस्सा बताया। प्रतिवर्ष अंशधारक समितियों को 20% लाभांश राशि देकर सहकारिता को मज़बूती देने पर कृभको की सराहना की, किसानों से रासायनिक उर्वरक का संतुलित उपयोग करने पर ज़ोर दिया । कार्यक्रम में उपस्थित ज़िला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह द्वारा ज़िले में खाद की उपलब्धता की स्तिथि के बारे में बताया गया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विनायक हारोड़ कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि रतलाम द्वारा किया गया ।