रतलाम । जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से 30 जुलाई को शासकीय आईटीआई में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें कुल 9 कंपनियों ने अपनी भागीदारी की, कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए कुल 356 आवेदकां ने अपना पंजीयन किया, जिसमें से कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंडो के आधार एवं इंटरव्यू उपरांत-120 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया। टाइगर सिक्योरिटी रतलाम द्वारा-5, स्काई इंटरप्राइजेज इंदौर द्वारा-12, माही ग्रुप आफ एजुकेशन बांसवाड़ा द्वारा-10, भारतीय जीवन बीमा निगम, रतलाम द्वारा-10, भारतीय एक्सा, रतलाम द्वारा-5, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, रतलाम द्वारा-25, नवभारत फर्टिलाइजर्स, इंदौर द्वारा-30, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, रतलाम द्वारा-6, फिनो पेमेंट्स बैंक, मंदसौर द्वारा-17 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को जिला रोजगार अधिकारी श्री यू. पी. अहिरवार द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए गए।