राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर 24 घण्टे के अंदर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं – संभागायुक्त श्री गुप्ता

संभागायुक्त ने आगर मालवा जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

रतलाम । राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर 24 घण्टे के अंदर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं, पटवारियों द्वारा समयावधि में अमल की कार्यवाही नहीं किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें, यह निर्देश संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने आगर-मालवा जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर दिए ,उन्होंने सख्त हिदायत दी कि यदि तीन दिन से अधिक की अवधि तक निराकरण पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में राजस्व न्यायालयवार लंबित नामान्तरण, बंटवारे, डायवर्सन के प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं समयावधि में निराकरण कर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश संभागायुक्त श्री गुप्ता द्वारा राजस्व अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि अविवादित नामान्तरण, बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम में नियत समयावधि में करना सुनिश्चित करे, बंटवारे के प्रकरणों मे बटांकन एवं नक्शा तरमीम आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कराएं। राजस्व महाअभियान के दौरान शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करे। अविवादित नामान्तरण के प्रकरणों मे विज्ञप्ति जारी करने के 15 दिवस की अवधि में कोई आपत्ति नहीं आये तो तत्काल नामान्तरण कर दे, क्रेता-विक्रेता की उपस्थिति राजस्व न्यायालय मे अनिवार्य नहीं है। आरसीएमएस पोर्टल पर अभिलेख दुरुस्ती का काम एसडीएम समयावधि में करे।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओ मे समयावधि में प्रकरणों का निराकरण किया जाये। राजस्व महाअभियान के तहत किसानों की ईकेवायसी का काम प्राथमिकता से करे, रोजगार सहायक, पटवारी, कोटवार की ड्यूटी लगा कर ईकेवायसी करवाये। किसानों को सूचित कर ईकेवायसी के लिए उपस्थित करवाए।
संभागायुक्त ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को पैक्स संस्थाओं के माध्यम से लक्ष्य अनुसार किसानों के ईकेवायसी करवाने के निर्देश दिये। ईकेवासी के लिए किसानों को मोबाइल पर मैसेज करे, गांवों में डोन्डी पीटवाकर किसानों को सूचित किया जाए। इस सप्ताह में जिले मे 25 प्रतिशत से अधिक ईकेवायसी करवाना सुनिश्चित करे। नक्शा पर तरमीम भी शत-प्रतिशत करें। योजना बना कर योजनाबद्ध तरीके से काम करे। उन्होंने स्वामित्व योजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। सायबर तहसील की प्रगति की समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निराकरण कर जवाब तत्काल भिजवा दे।