जावरा (अभय सुराणा) । लायंस क्लब जावरा ओजस द्वारा पारिवारिक सभा के साथ ही हरियाली अमावस्या का आयोजन धूमधाम से किया गया । लायंस क्लब जावरा ओजस की अध्यक्ष श्रीमती दीपिका सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती गगन ऋषि ने कहा कि त्योहार हमें नई उमंग और नई ऊर्जा प्रदान करते हैं नारी सशक्तिकरण पर आपने कहा कि आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां नारी ने अपना परचम नहीं लहराया हो साथ ही आपने कहा कि हमें नारी शक्ति को प्रोत्साहित करना चाहिए । इस अवसर पर सेवा गतिविधियों के अंतर्गत गरीब परिवार के सदस्यों को 50 किलो आटा प्रदान किया गया । सभी सदस्यों को हरे काच की चूड़ियां भी भेंट की गई । स्वागत भाषण अध्यक्ष दीपिका सोनी ने दिया । सचिव श्रीमती कविता चौहान ने सेवा गतिविधियों की जानकारी एवं कोषाध्यक्ष पुष्पा सोनी ने आय -व्यय प्रस्तुत किया । इस अवसर पर दिवासा दिवस और म्यूजिक गेम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की संयोजक रजनी अरोड़ा एवं शीतल मेहता ने लायंस क्लब जावरा ओजस के सभी सदस्यों को हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर लायनेस क्लब जावरा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कामिनी राठौर एवं रमा अग्रवाल ने सुमधुर गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पारूल गर्ग,सुशीला मंडवारिया, पुष्पा वरुण, वर्षा अरोड़ा चंचल गादिया, सुनीता जैन, श्याम पारखी, रंजना सोनी, यास्मीन खान, सलमा डेविड अनीता सोनी, मधु सोनी की गौरवमय उपस्थिति रही ।