मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 अगस्त को जिले की ढाई लाख से अधिक लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरण करेंगे

उज्जवला योजना, गैर उज्जवला तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में भी राशि आएगी

रतलाम 9 अगस्त । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को प्रदेश के श्योपुर जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में माह अगस्त की राशि के साथ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विशेष सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा माह अगस्त की 1250 रुपए राशि तथा 250 रुपए विशेष सहायता राशि कुल 1500 रुपए राशि बहनों के खातों में अंतरित की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, गैर उज्ज्वला एवं सामाजिक सुरक्षा हितग्राहियों के बैंक खातों में भी राशि अंतरित की जाएगी।
रतलाम जिले की 2 लाख 55 हजार 213 लाडली बहनें लाभान्वित होंगी। जिले की लाडली बहनों के बैंक खातों में माह अगस्त की राशि के रूप में कुल 30 करोड़ 96 लाख 83 हजार रुपए तथा रक्षाबंधन के उपलक्ष में विशेष सहायता राशि के रूप में कुल 6 करोड़ 38 लाख रुपए मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सिंगल क्लिक से अंतरित किए जाएंगे। इस अवसर पर बहनों द्वारा जनप्रतिनिधियो को रक्षा सूत्र भी बांधे जाएंगे।
रतलाम में मुख्य कार्यक्रम स्थानीय बरबड़ विधायक सभागृह में दोपहर 2.00 बजे आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
कार्यक्रम में विगत माह अप्रैल के अंतर्गत रतलाम जिले की उज्ज्वला योजना की 40023 हितग्राही तथा गैर उज्ज्वला योजना की 6467 हितग्राही एवं विगत माह मई के अंतर्गत रतलाम जिले की उज्ज्वला योजना की 38157 हितग्राही तथा गैर उज्ज्वला योजना की 6623 हितग्राही लाभान्वित होंगी। इसी प्रकार जिले के 107385 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के बैंक खातों में भी राशि अंतरित की जाएगी।