रतलाम 15 अगस्त। 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगम महापौर प्रहलाद पटेल ने प्रातः 7.30 बजे निगम भवन पर ध्वजारोहण किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे भारत देश को पुरे विश्व में शांति का प्रतीक माना जाता है। हम सौभाग्यशाली है कि हमनें आजाद भारत में जन्म लिया है लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद हमें लम्बी गुलामी से आजादी मिली है, हमें हमारे देश की अखण्डता और अक्षुणता को ओर अधिक मजबुत बनाने के लिये एकजुट रहना होगा साथ राष्ट्र के लिये अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पुरा देष आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस पुरे हर्षोल्लास से मना रहा है। हमारा राष्ट्रीय ध्वत अखंडता और एकता का परिचायक है, हमे इस एकता और अखंडता को बनाये रखना होगा।
नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि आज हम बड़े ही हर्षोल्लास से हमारे भारत देश की आजादी का स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। हमें यह आजादी लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद विरासत में मिली है इसे हमें कायम रखना होगा।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें यह आजादी लाखो षहीदों की कुर्बानी के बाद विरासत में मिली है इसे हमें कायम रखना होगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद सर्वश्री परमानन्द योगी, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, धर्मेन्द्र रांका, सलीम बागवान, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती आयुषी सांखला, श्रीमती शबाना, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती मनीषा चौहान, श्रीमती यास्मीन शैरानी, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती मीनाक्षी सेन, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी, पूर्व पार्षद श्री राजीव रावत, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री गौरव त्रिपाठी, राजेश माहेश्वरी, संजय कसेरा, शेरू पठान, संजय कसेरा, जयेश वसावा, किशोरसिंह राठौर, भारत सेन, विजयसिंह चौहान, उपायुक्त श्री करूणेश डंडोतिया सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश राठौड़ ने किया व आभार सहायक लेखाधिकारी जगदीश पांचाल ने माना।