कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया जाएगा
रतलाम 14 अगस्त 2024। गुरुवार 15 अगस्त को रतलाम जिले में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा। जहां पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा ध्वजारोहण तथा परेड की सलामी ली जाएगी, कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा।
मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रगान, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, लोकतंत्र सेनानी सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।