रतलाम। श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप,रतलाम द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन 15 अगस्त 2024 गुरुवार को मानव सेवा समिति ब्लड बैंक,कालेज रोड़ पर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया।
श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष श्री महेश अग्रवाल ने बताया कि यह ग्रुप का 26 वां रक्तदान शिविर है। अभी तक ग्रुप द्वारा लगातार इन 26 वर्षो में ग्रुप द्वारा लगभग 2700 से अधिक यूनिट रक्तदान कराया जा चुका हैl
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त युवा चिकित्सक डा. गौरव नाहर एवं डा. रचित अग्रवाल एवं श्री पंचान अग्रवाल समाज के चौधरी, शांतिलाल अग्रवाल की अध्यक्षता मे श्री अग्रसेन महाराज जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रजावलित कर किया गया। कार्यक्रम मे विशेष अतिथि किशोर मित्तल एवं केदार अग्रवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष महेश अग्रवाल एवं सचिव विजय अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
ग्रुप के मीडिया प्रभारी योगेश अग्रवाल ने बताया की इस शिविर मे रक्तदातओ ने बड़ चढ़कर रक्त दान कर और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्त दान के लिए प्रेरित व जागरूक कर इस 26 वे रक्तदान शिविर को सफल बनाया। कई नव युवक एवं नव युवतियों ने पहली बार इस शिविर मे रक्तदान किया । इस 26 वे रक्तदान शिविर मे कुल 101 यूनिट रक्तदान हुआ।कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन ग्रुप के सचिव श्री विजय जी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार डी.पी. अग्रवाल, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला एवं सचिव गोपाल सोडानी एवं अग्रवाल महासभा से ऋषि अग्रवाल, चेतन सुरेका एवं अग्रवाल युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष मितेश अग्रवाल, वर्त्तमान अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल, पंचान एकता वूमेंस क्लब से श्रीमति कविता अग्रवाल, श्रीमती लता मित्तल, श्रीमति निकिता अग्रवाल एवं अग्रवाल फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सचिव मयंक अग्रवाल, उमंग अग्रवाल व अन्य एवं श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप के उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सह सचिव राजेश अग्रवाल (LP), कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष विनोद मित्तल एवं ग्रुप के सभी सदस्य जीतेन्द्र मित्तल, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल , आशीष कोकड़ा, सुनील मित्तल, आशीष शक्कर, गोविंद गुप्ता, चेतन अग्रवाल तेल वाला, जीतेन्द्र मित्तल, दीपक मित्तल, जीतेन्द्र गर्ग, DR. तरुण गर्ग, विवेक अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, ललित अग्रवाल, महेश अग्रवाल साई छाया, राजेश अग्रवाल (मेघा ऑटो), सुनील गोयल, दिनेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, मनोज मित्तल, राकेश अग्रवाल, अनिल गोयल, ओम प्रकश चौधरी, सुनील गोयल, अग्रवाल समाज के अन्य संगठन के पदाधिकारी व अन्य समाज जन उपस्थित रहे।