रतलाम। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद व परिषद परिवार रतलाम द्वारा कैबिनेट मंत्री भोपाल राजगढ़ प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेट की। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष दीपक खेड़ा वाला, परिषद सचिव सनी पोरवाल, परिषद सदस्य संजय कोचर, मुकेश ओरा, अभय बरबोटा, निलेश लोढ़ा, नितेश तलेरा, राजेश गांधी, रितेश बाफना, पंकज बाफना, सौरभ मेहता, महिला परिषद अध्यक्ष रीना आंचलिया, बहु परिषद अध्यक्ष सुनीता दुग्गड, तरुण परिषद अध्यक्ष सक्षम मोदी एवं परिषद परिवार के आदि सदस्यों द्वारा भैया जी से सौजन्य भेंट की गई।