रतलाम । शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतलाम ने नए प्रतिमान स्थापित करते हुए नैक मूल्यांकन में A ग्रेड प्राप्त की । प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया ने बताया कि विगत दिनों महाविद्यालय में नैक पीयर टीम के दो दिवसीय निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद बैंगलोर द्वारा ऑनलाईन एवं महाविद्यालय के भौतिक मूल्यांकन के आधार पर A ग्रेड आवंटित की, जो कि जिले में वर्तमान में समस्त महाविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ है। इस मूल्यांकन हेतु सात मापदण्ड नैक संस्था द्वारा निर्धारित किए गए हैं,इन सभी मापदंडों पर कन्या महाविद्यालय ने अपनी शैक्षणिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों को जिले में सर्वश्रेष्ठ सिद्ध किया है।
जैसे ही A ग्रेड की सूचना महाविद्यालय को प्राप्त हुई । महाविद्यालय में छात्राओं ने ढोल-ढमाकों के साथ जश्न मनाया। जिसमें समस्त प्राध्यापक इस जश्न में छात्राओं के साथ सम्मिलित हुए। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ. आर.के. कटारे का स्वागत किया गया।
मूल्यांकन समयावधि 2018-2023 के मध्य महाविद्यालय के आधारभूत संरचना विकास कार्यो में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप का उल्लेखनीय योगदान है। जनभागीदारी अध्यक्ष कलेक्टर राजेश बाथम एवं पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ने इस अवसर पर महाविद्यालय को बधाई दी। नैक मूल्यांकन महाविद्यालय के सभी स्टेक होल्डर्स के समर्पण एवं परिश्रम का परिणाम है। रतलाम नगर की उच्च शिक्षा के लिए यह गर्व का विषय है। यह सफलता नगर के शैक्षणिक विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगी एवं भविष्य में महाविद्यालय को नए प्रतिमान प्राप्त करने में सहायक होगी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया ने समस्त स्टाफ और छात्राओं को शुभकामनाऐं दी।