रतलाम । नेत्रम संस्था त्यौहार पर भी सक्रिय रहती है । शिक्षाविद कन्हैयालाल चौहान का निधन होने पर पराग जैन (मुरार) राजेन्द्र मारू, संजय मेहता ने पुत्र शिक्षाविद रजनीश चौहान एवम परिजनों को कन्हैयालाल चौहान के नेत्रदान (कार्निया) दान करने की प्रेरणा दी । परिजनों द्वारा स्वीकृति देने पर नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफीसर हैप्पी पीटर, रिक्ता मंडल द्वारा मृतात्मा का कार्निया लिया नेत्रंम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रदान के लिए सक्रिय सदस्य शीतल भंसाली ने अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर कन्हैयालाल चौहान के निवास स्थान पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुन: टीम को मेडिकल कालेज छोड़ा नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत,मीनू माथुर,शलभ अग्रवाल, शीतल भंसाली, प्रशान्त व्यास उपिस्थत थे नेत्रम परिवार द्वारा जनहित के इस निर्णय को लेकर चौहान परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए साधुवाद दिया।