नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 20 अगस्त 2024। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय 21 अगस्त को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री विजयवर्गीय 21 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे जिले के तहसील पिपलोदा के ग्राम सेमलिया में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे इसी दिन शाम 4:00 बजे सेमलिया से रवाना होकर जावरा बाईपास होते हुए इंदौर प्रस्थान कर जाएंगे।