रतलाम। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मित्रों के साथ सावन के महीने में पौधारोपण किया। पौधा रोपण करने से ग्रह नक्षत्र और पितृदोष शांत हो जाते हैं। पेड़-पौधे हमारी आस्था के साथ ही हमारे जीवन शक्ति से भी जुड़े हुए हैं । शास्त्रों में पड़ने पर जानकारी मिलती है कि अलग-अलग पेड़-पौधों में विभिन्न देवों का भी वास माना गया है ।
समाजसेवी मित्रों ने मिलकर ब्रह्द स्तर पर पौधा रोपण का कार्यक्रम पूरे सावन के महीने में आयोजित किया गया । जिसमें नीम , पीपल , आँवला , आम , बादाम , गुल्लर के साथ 160 के करीब औषधीय , फलदार व फूलदार पौधो का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म महासभा प्रमुख अशोक सोनी , वरिष्ठ समाजसेवी गोविन्द काकानी , गोपाल शर्मा , सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल भाटी वाल्मीकि , डाक्टर कमल तिवारी , विजय चौहान, बीड़ी सैनी , युग केलवा , प्रक्षाल जैन, श्रीमती नीता राजू केलवा, निगम उद्यानिकी प्रभारी अनिल पारा के साथ बड़ी संख्या में महासभा, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी , सदस्य व निगम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।