जैन सोशल ग्रुप मैत्री रतलाम ने जन चेतना बधिर एवं मंद बुध्दि माध्यमिक विद्यालय में बच्चो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

रतलाम। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जैन सोशल ग्रुप मैत्री परिवार ने ७८ वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ जन चेतना बधिर एवं मंद बुध्दि माध्यमिक विद्यालय के बच्चो के साथ मनाया। ज्ञात हो की मैत्री परिवार पिछले १० वर्षो से इस संस्था से जुड़कर हमारे राष्ट्रीय पर्वो को विद्यालय के बच्चो के साथ मनाता आया है।
ग्रुप संस्थापक अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की मैत्री परिवार के लग भग ५० सदस्यों द्वारा एकत्रित होकर विद्यालय के बच्चो के साथ स्वत्रंता दिवस को बड़े ही धूम धाम से मनाया। मैत्री परिवार के संस्थापक अमित कोठारी, अध्यक्ष नीलेश कोठारी , पूर्व अध्यक्ष मयंक कोठारी एवं वैभव मेहता , सह सचिव राहुल नवलखा द्वारा विद्यालय परिवार के साथ ध्वजा रोहण किया। इसके पश्चात बच्चो के द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गयी जिससे की सारा माहौल देश भक्ति मय हो गया।
मैत्री परिवार के भाई वैभव मोनिका जी धारीवाल द्वारा इस सम्पूर्ण कार्य क्रम का लाभार्थ लेते हुए विद्यालय परिवार को आवश्यक किराना सामग्री भेट की तथा स्वलपाहार का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप संस्थापक अमित कोठारी द्वारा अपने संबोदन में विधालय द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहना की एवं आगे भी इसी तरह विद्यालय के कार्यो में मैत्री परिवार द्वारा सक्रिय भागीदारी के संकल्प को दोहराया। राहुल नवलखा के द्वारा अंत में आभार प्रदर्शन किया गया
इस आयोजन में जैन श्री संघ सज्जन मिल के अखिलेश वोहरा एवं मैत्री परिवार के नीलेश मांडलेचा , गौरव कस्तिया , अर्पित संघवी , सचिन मांडोत , तरुण डांगी , संजय रामसना , पियूष नवलखा , अवि धम्मानी , वैभव खिमेसरा , अरिहंत जैन ,मितेश जैन ,मनोज सिंगावत , सौरभ वोहरा , सौरभ कोठारी , चन्दन सेलोत, विनय वोहरा , आशीष नवलखा , मयंक जैन , महावीर सेलोत आदि उपस्तिथ रहे।