शिक्षकों एवं छात्रों की साहित्यिक खेलकूद स्पर्धा 24-25 अगस्त को

रतलाम । शिक्षक सांस्कृतिक मंच द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष आयोजित शिक्षकों विद्यार्थियों की खेलकूद साहित्यिक दो दिवसीय स्पर्धाएं दिनांक 24 अगस्त एवं 25 अगस्त 2024 को उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड रतलाम पर संपन्न होगी । मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव दिलीप वर्मा तथा स्पर्धा प्रभारी चंद्रशेखर लश्करी, कमल सिंह चौहान ने बताया कि उक्त स्पर्धा में जिले भर के शिक्षक एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। दो दिवसीय स्पर्धा के तहत दि. 24 अगस्त को प्रात: 10  बजे सामान्य ज्ञान एवं तात्कालिक भाषण स्पर्धा होगी तथा दिं. 25 अगस्त रविवार को प्रातः: 10 बजे गोला फेक, भाला फेंक, 100 मीटर की दौड़, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी । विजेताओं को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा । सर्वश्री डॉ. सुलोचना शर्मा, मुरलीधर चांदनी वाला, ओ.पी.मिश्रा, सुभाष कुमावत, गोपाल जोशी. डॉ.गीता दुबे, कृष्ण चंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े, श्यामसुंदर भाटी, रमेश उपाध्याय,मदन लाल मेहरा, मनोहर प्रजापति, भारती उपाध्याय, वीणा छाजेड़, आरती त्रिवेदी, कविता सक्सेना, रक्षा के.कुमार, विनीता पटेल, ललिता कुशवाहा अंजुम खान, मुनीद्र दुबे, नरेंद्र सिंह पवार, दशरथ जोशी, रमेश परमार, अनिल जोशी, आरसी तिवारी, उत्सव लाल सालवी, रघुनाथ खराड़ी, सांवलिया राव, भावना पुरोहित, देवेंद्र वाघेला, वीरेंद्र कैथवास आदि ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से उक्त स्पर्धा में भाग लेने का अनुरोध किया है ।