6 ई-रिक्शा कचरा संग्रहण वाहनों को महापौर ने हरी झण्डी दिखाकर कर्तव्य स्थल पर किया रवाना किया

100 हाथ कचरा गाड़ियों का किया वितरण

रतलाम 27 अगस्त । रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु नगर निगम द्वारा क्रय किये गये 6 ई-रिक्शा कचरा संग्रहण वाहनों को महापौर प्रहलाद पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर कर्तव्य स्थल पर रवाना किया साथ ही प्रत्येक वार्ड हेतु दो-दो हाथ कचरा गाड़ियों का वितरण किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर बताया कि रतलाम नगर पूर्णतः कचरा मुक्त हो इस हेतु नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। छोटी गलियां जहां बड़े कचरा संग्रहण वाहन नहीं जा सकते हैं ऐसी गलियों से शत-प्रतिशत कचरा संग्रहण हेतु नगर निगम द्वारा 3 नवीन ई-रिक्शा क्रय किये गये है साथ ही नवीन हाथ कचरा गाड़ियों का भी वितरण किया गया है। नागरिकां से अपील है कि वे अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे को कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालें।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती हीना मेहता, पार्षद परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती आयुषी सांकला, श्रीमती मनीषा चौहान, पार्षद प्रतिनिधि राजेश माहेश्वरी, रमेश पांचाल, विजयसिंह चौहान, राजेन्द्र चौहान, शेरू पठान आदि उपस्थित थे।