शासन दीपक श्री हेमंत मुनि जी मसा के सानिध्य में साधुमार्गी जैन संघ मनाएगा पर्युषण पर्व

रतलाम। आचार्य श्री रामलालजी म सा उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी मसा की महती कृपा से शासन दीपक श्री हेमंत मुनि जी मसा श्री लाघव मुनिजी मसा श्री ब्रह्मऋषि जी मसा शासन दीपिका श्री शकुंतला श्री जी मसा श्री प्रीति सुधाजी मसा आदि ठाणा के सानिध्य में दिनांक 1 सितंबर से 8 सितंबर तक पर्युषण पर्व छोटू भाई की बगीची पर मनाए जाएंगे उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि प्रतिदिन प्रात:सूर्योदय के पश्चात् प्रार्थना रमेश चालीसा शास्त्र वाचन के बाद प्रातः 8.45 बजे से प्रवचन प्रारंभ होंगे दोपहर में 2 से 4 बजे तक प्रतियोगिता रहेगी शाम को सूर्यास्त के पश्चात प्रतिक्रमण व रात्रि ज्ञान चर्चा की जाएगी। पर्यूषण पर्व में जैन धर्म का मौलिक इतिहास भगवान ऋषभदेव से लेकर वर्तमान आचार्य श्री रामलाल जी मसा के संपूर्ण जीवन के वर्णन के साथ-साथ सत्य अहिंसा परिग्रह ब्रह्मचर्य आदि कई विषयों पर प्रवचन में जिनवाणी का श्रवण होगा इसी के साथ-साथ साधमार्गी जैन संघ अनुसांगिक संगठन महिला मंडल , समता युवा संघ ,बहु मंडल ,बालक मंडल, बालिका मंडल द्वारा धार्मिक चित्रकला ,धार्मिक तंबोला ,धार्मिक स्तवन, टैलेंट हंट ,व आचार्य भगवंत के जीवन परिचय प्रश्नोत्तरी आदि कई प्रतियोगिताएं बच्चों व बड़ों के लिए कराई जाएगी इसके साथ-साथ कई धार्मिक त्याग तपस्या व प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी रहेगा संघ अध्यक्ष श कांतिलाल छाजेड़ मंत्री अशोक पिरोदिया व संघ के समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी ने श्रावक श्राविकाओं से आवहान किया है कि इस अवसर पर पधार कर अधिक से अधिक धर्म लाभ लेवे और क्षमा वाणी का श्रवण करने का अवसर प्राप्त करें।