- मंत्री श्री काश्यप शहर को दे रहे हैं नित नई सौगात-महापौर श्री पटेल
- अमृत 2.0 योजना के 65 करोड़ के कार्यो का भूमि पूजन
- कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग बनेगा 4 लेन
रतलाम 1 सितम्बर । अमृत 2.0 योजना के तहत किये जाने वाले 65 करोड़ के कार्यो से शहर को 2040 तक भरपुर पेयजल उपलब्ध होगा, इस योजना के पूर्ण होने पर रतलाम नगर को 50 एमएलडी पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध होगा। उक्त उद्गार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक रतलाम शहर चेतन्य जी काश्यप ने कस्तुरबा नगर में अमृत 2.0 योजना के तहत 65 करोड के कार्यो व कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग के 4 लेन निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि अमृत 2.0 योजना वर्ष 2040 को दृष्टिगत रखते हुए बनाई गई है इस योजना में ऐसे क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है जहां भविष्य में भवनों/कॉलोनियों का निर्माण होगा। वर्तमान निगम परिषद ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कर इतिहास रचा है जो प्रशंसनीय है।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि मंत्री श्री काश्यप रतलाम शहर को नित नई सौगात दे रहें है, अमृत 2.0 योजना भी उन सौगातों में से एक है इस योजना के पूर्ण होने पर हम रतलाम शहर को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराने की स्थिति में होंगे।
उन्होने कहा कि इस योजना के तहत धोलावाड़ में फिंलोटिंग पोन्टून (तैरता हुआ प्लेटफार्म) का निर्माण किया जाकर पम्प लगाये जायेंगे जो कि निचले स्तर तक के जल पम्प कर सकेगा। साथ ही 12 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट, पम्प व इलेक्ट्रीक कार्य, 271 किलोमीटर पाईप लाईन 10 हजार नल कनेक्शन सहित, 9 पेयजल टंकी निर्माण व पीएलसी स्काडा सिस्टम का निर्माण किया जायेगा।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि अमृत 2.0 रतलाम नगर की महती योजना है इस योजना के तहत 9 नवीन टंकियों का निर्माण होने से पेयजल भण्डारण की क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग के निर्माण से पहले नवीन पेयजल पाईप लाईन बिछाई जायेगी जिससे आसपास की कई कालोनियों को पर्याप्त दबाव से पेयजल उपलब्ध होगा।
प्रारंभ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक रतलाम शहर चेतन्य जी काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी आदि का स्वागत पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ से किया गया।
इस अवसर पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, पार्षद हितेश कामरेड, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, योगेश पापटवाल, बलराम भट्ट, करण कैथवास, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती मनीषा चौहान, पूर्व महापौर परिषद सदस्य गोविन्द काकानी, पवन सोमानी, पूर्व पार्षद सुदीप पटेल, हेमन्त राहौरी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, विजयसिंह चौहान, जयेश वसावा, मुकेश मीणा के अलावा विवेक शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने किया व आभार नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया ने माना।