- शिक्षक मंच द्वारा बच्चों और शिक्षकों के लिए 100 मीटर दौड़ एवं गोला फेक, भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई
- पूरे जिले भर के 27 शिक्षकों तथा करीबन ढ़ाई सौ बच्चों ने भाग लिया
रतलाम । आज पढ़ाई का तनाव बच्चों पर सर चढ़कर बोल रहा है उन्हें अपने मार्किंग और रैंक की ज्यादा चिंता रहती है । इसलिए वह खेल के मैदान से दूर होते जा रहे हैं। यही एक कारण है कि हमारे देश में खेलों का उचित माहौल नहीं बन पाता है और हम ओलंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों में निराश होकर लौटते हैं । शिक्षक सांस्कृतिक मंच बधाई का पात्र है जो 28 वर्षों से बच्चों में खेलों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिताओं का निरंतर आयोजन कर रहा है और खास बात यह है कि बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए शिक्षक भी बच्चों के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है । उपरोक्त विचार उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत में उपस्थित छात्र खिलाड़ी एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। आपने कहा कि मंच की गतिविधियां बहुत ही अनुकरणीय है । विशेष कर विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए हम सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सुलोचना शर्मा ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ हमें देश के लिए जीने की भावना भी रखना होगी तभी हम खेलों के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर पाएंगे और अगर हम खेलों में सफल रहे तो अन्य क्षेत्र में अपने आप हमारी प्रतिष्ठा बढ़ जाएगी । आपने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आपका उत्साह और जोश इसी प्रकार बना रहे तो आयोजन की सफलता निश्चित होती है ।
आरंभ में मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मंच की गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित होती है शिक्षक स्वयं खेलते हुए बच्चों के सामने आदर्श प्रस्तुत करें । ताकि विद्यार्थियों में खेलों की प्रति प्रेरणा जागृत हो और वह अच्छे खिलाड़ी बनकर देश का अपना अपने शहर का नाम रोशन कर सके।
विशेष अतिथि कृष्ण चंद्र ठाकुर ने कहा कि हम बच्चों को उचित पुरस्कार और सम्मान देकर इन प्रतियोगिता को सफलतम रूप से आयोजित करने में पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं जिसके सुखद परिणाम अब आ रहे हैं । अतिथियों का स्वागत सर्व श्री नरेंद्र सिंह राठौड़, मदनलाल मेहरा, रक्षा के कुमार, कविता सक्सेना, चंद्रशेखर लश्करी, कमल सिंह राठौर, रघुनाथ खराड़ी, ललिता कुशवाहा, अंजुम खान, हीना शाह, स्वतंत्र दशोत्तर, भावना पुरोहित आदि ने किया । स्पर्धा में नगर के लगभग सभी शासकीय हाई सेकेंडरी, हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिन्हें 5 सितंबर को शाम 4.00 बजे लायंस हॉल में विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन दिलीप वर्मा तथा आभार चंद्रशेखर लश्करी ने व्यक्त किया । स्पर्धा के विजेताओं के परिणाम इस प्रकार है –
शिक्षिका गोला फैंक प्रतियोगिता – प्रथम – श्वेता मंडलोई (बड़छापरा), द्वितीय – श्रीमती अंजुम खान (कन्या सैलाना), तृतीय – सोनु गुर्जर (कन्या परिसर बिबड़ौद), चतुर्थ – श्रीमती हीना शाह (सी.एम. राईस रतलाम) ।
शिक्षक वर्ग गोला फेंक – रघुनाथ खराड़ी (पलसोड़ी), प्रहलाद दास बैरागी (सी.एम. राईस, रतलाम), ऋषि राज चौहान (पलसोड़ा), प्रवीण वल्लावत (जी.एस. रबड़ा भीम आलोट) ।
भाला फेंक शिक्षिका वर्ग – प्रथम – सोनु गुर्जर (कन्या परिसर बिबड़ौद), श्रीमती हीना शाह (सी.एम. राईस, रतलाम), अंजुम खान (कन्या सैलाना), श्वेता मण्डलोई (बडछापरा) ।
भाला फैंक शिक्षक वर्ग – प्रथम – श्री रघुनाथ खराड़ी (पलसोड़ी), द्वितीय – कमलसिंह राठौर (हा.से.स. धौंसवास), तृतीय – प्रहलाददास बैरागी ( सी.एम. राईस, रतलाम), ऋषिराज चौाहन (हा.से.स. पलसोड़ा) ।
भाला फैंक सीनियर शिक्षक (56 वर्ष से अधिक उम्र) – प्रथम – श्री राकेश सिंह जादौन (माणक चौक क्रं.1), द्वितीय – कमलसिंह राठौर (शा.उ.मा.वि. घौंसवास), तृतीय – सोहनलाल बोढाणा ।
100 मी. दौड़ शिक्षिका वर्ग – प्रथम – श्रीमती अंजुम खान (कन्या सैलाना), द्वितीय – हीना शाह (सी.एम. राईस रतलाम), तृतीय – ललिता कुशवाह (खाराखेड़ी)।
100 मी. शिक्षक वर्ग- प्रथम – प्रवीण वल्लावत (जी.एस. बरड़ा भीम), द्वितीय – रघुनाथ खराड़ी – पलसोड़ी, तृतीय – प्रहलाद दास बैरागी (सी.एम. राईस रतलाम)।
100 मी. दौड़ सीनियर शिक्षक (50 वर्ष से अधिक उम्र) – प्रथम – श्री राकेशसिंह जादौन – माणकचौक क्रं.1, द्वितीय – कमल सिंह राठौर ( शा.उ.मा.वि. धौंसवास), तृतीय – सोहनलाल बोढाना ।
100 मी. दौड़ सीनियर शिक्षक – प्रथम कमलसिंह राठौर ( शा.उ.मा.वि. धौंसवास), द्वितीय – सोहनलाल बोढाना, तृतीय – श्री दिलीपसिंह कमरैया (माणकचौक क्रं.1 रतलाम) ।
बालक जूनियर वर्ग (9 वीं – 10वीं) 100 मीटर दौड़ – प्रथम – शिवराज पिता ताराचंद तंवर (सी.एम. राईस रतलाम), द्वितीय – अरूण वसुनिया पिता उदयसिंह (उत्कृष्ट रतलाम), नैतिक पिता राजेन्द्रसिंह चुण्डावत (सी.एम. राईस, रतलाम) ।
बालिका जूनियर 100 मी. – प्रथम – कु. लक्ष्मी नायक पिता शिव नायक (सी.एम. राईस, रतलाम), द्वितीय – रानी पिता रमेश (सी.एम.राईस रतलाम), तृतीय पायल पिता प्रभु जी (शा.उ.मा.वि. जवाहर) ।
बालिका सीनियर 100 मी. दौड़ – प्रथम – कु. वर्षा पिता राधेश्याम पाटीदार (उत्कृष्ट रतलाम), द्वितीय – दिव्या पिता सुरेश सिंह (उत्कृष्ट रतलाम), दीपिका जाट पिता हरिनारायण जाट (उत्कृष्ट रतलाम) ।
बालक सीनियर 100 मी. दौड़ – प्रथम विक्रम वसुनिया पिता उदयसिंह (उत्कृष्ट), द्वितीय – सुभाष पिता दशरथ कटारा (शा.उ.मा.वि माणकचौक), तृतीय – राहुल कालुसिंह मईड़ा (सी.एम. राईस रतलाम) ।
शॉट पुट जूनियर बालिका – प्रथम – कु. रीता बारिया (जवाहर स्कूल रतलाम), द्वितीय – कु. तनुसिंह पिता राजेन्द्र सिंह (उत्कृष्ट रतलाम), तृतीय – ममता वसुनिया पिता वालसिंह (जवाहर स्कूल रतलाम ) ।
शॉट पुट बालिका सीनियर वर्ग – प्रथम – कु. रविना मालवीय (उत्कृष्ट रतलाम), कु. चन्दा निनामा (उत्कृष्ट रतलाम), तृतीय दीपिका जाट (उत्कृष्ट रतलाम) ।
गोला फेंक बालक जुनियर वर्ग – प्रथम – शुभम राजु मईड़ा (उत्कृष्ट रतलाम), द्वितीय – विशाल पंवार पिता दिनेश जी (उत्कृष्ट रतलाम), तृतीय -कृपालसिंह पिता सुजानसिंह (उत्कृष्ट रतलाम) ।
गोला फैंक बालक सीनियर वर्ग- प्रथम – अतुल पाल पिता बीरबलसिंह (उत्कृष्ट रतलाम), द्वितीय उमेशसिंह पिता समरसिंह माणक चौक क्रं.1, तृतीय सुभाष दशरथ कटारा (माणकचौक क्रं.1 )।
गोला फैंक बालिका जुनियर वर्ग- प्रथम – कु. तनुसिंह पिता राजेन्द्रसिंह (उत्कृष्ट रतलाम), द्वितीय – वर्षा पिता महेश धाकड़ – उत्कृष्ट रतलाम, तृतीय – खुशबु भगवती (उत्कृष्ट रतलाम)
गोला फैंक बालिका सीनियर वर्ग- प्रथम – कु. दीपिका पिता प्रमोद नगर (उत्कृष्ट रतलाम) ।
भाला फेंक जुनियर बालिका : कु. तनुसिंह – राजेन्द्रसिंह (उत्कृष्ट रतलाम), द्वितीय – प्रियंका (उत्कृष्ट रतलाम), तृतीय – लक्षिता कुमावत (उत्कृष्ट रतलाम) ।
भाला फेंक सीनियर बालिका – प्रथम कु. रवीना मालवीय – (उत्कृष्ट रतलाम), द्वितीय – मयुरी खराड़ी (उत्कृष्ट रतलाम), तृतीय- रीता बारिया (जवाहर स्कूल) ।
भाला फेंक जूनियर बालक प्रथम – अरुण वसुनिया पिता उदयसिंह (उत्कृष्ट रतलाम), द्वितीय – नारायण भूरिया पिता मोहन भूरिया (उत्कृष्ट रतलाम), तृतीय – अरविन्द (सी.एम. राईस रतलाम) । भुपेन्द्र मकवाना – (उत्कृष्ट रतलाम) ।
भाला फेंक सीनियर बालक – प्रथम – संजय गेहलोत पिता दिनेश (सी.एम. राईस, रतलाम), द्वितीय – सुभाष पिता दशरथ कटारा (माणक चौक क्र.1), तृतीय – विक्रमसिंह पिता उदय सिंह (उत्कृष्ट रतलाम), चतुर्थ – अश्लेष निनामा पिता मुकेश निनामा (उत्कृष्ट रतलाम) ।