योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति की बैठक संपन्न

रतलाम । महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी मनोहरलाल राजू सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
आयोजित बैठक में अस्थाई अतिक्रमण के बारे में चर्चा की जाकर ऐसे फुटकर व्यापारी जो कि फुटपाथ व सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहें है उन्हे तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की अनुशंसा बैठक में की गई जिसके तहत कोर्ट तिराहे से फव्वारा चौक तक फल-फु्रट, पानी पतासे, सब्जी इत्यादी के विक्रेताओं को हटाये जाने के साथ ही शासकीय कन्या महाविद्यालय से आरोग्यम हॉस्पीटल तक सड़क के दोनो ओर से चश्मे, फल-फु्रट, चाय इत्यादि के ठेलो को हटाया जाये ताकि यातायात में किसी प्रकार की असुविधा ना होकर शहर सुन्दर दिखाई दे।
इसके अलावा विरियाखेड़ी क्षेत्र में कतिपय लोगो द्वारा स्थाई अतिक्रमण कर लिया गया है उसे हटाये जाने के साथ ही डोंगरे नगर तेजाजी मंदिर के पास अस्थाई अतिक्रमण तथा न्यू रोड गुजराती स्कूल वाली लाईन का अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने की अनुशंसा बैठक में की गई।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी मनोहरलाल राजू सोनी के अलावा समिति सदस्य रत्नदीप सिंह राठौर, बलराम भट्ट, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती मनीषा चौहान समिति सचिव अनवर कुरेशी आदि उपस्थित थे।