रतलाम। श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा दिनांक 16,17,18 सितंबर को रतलाम से भीलवाड़ा आचार्य श्री रामलाल जी म सा के दर्शन व विनती हेतु संघ प्रस्थान करेगा । उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि शासन दिपक हेमंत मुनी जी म.सा. की प्रवचन सभा में संघ अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़ ने आचार्य भगवान की रतलाम चातुर्मास की विनती हेतु गुरु दर्शन व विनती यात्रा की घोषणा की जो की 16 तारीख को यहां से रवाना होकर 17 तारीख को रतलाम संघ की विनती के साथ-साथ 18 तारीख को मालवा संघ के साथ मालवा में पधारने की विनती करेगा । इस पर संघ मंत्री अशोक पिरोदिया ने संघ के सदस्यों से निवेदन किया कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर गुरुवार के चातुर्मास हेतु पुरजोर लगा गुरुदेव को रतलाम लेकर पधारना है ऐसी भावना रखी। प्रवचन में शासन दिपक हेमंत मुनि जी मसा ने शील की महत्वता बताते हुए फरमाया कि शील की ताकत अपने आप में इतनी बड़ी होती है कि ब्रह्मचारी व्यक्ति को देव भी प्रणाम करते हैं । श्री लाघव मुनि जी म सा श्री ब्रह्मऋषि जी मसा, श्री हितेशी ऋषिजी मसा ने भी प्रवचन में धार्मिक क्रियाओ पर जोर दिया। श्री अतुल बाफना ने कहा कि विनती में चलने वालों की बुकिंग प्रवचन स्थल व गणेश ज्ञान भंडार नोलईपुरा पर की जाएगी । सभा में श्रीमती मीना पीतलिया ने आज 29 उपवास व श्रीमती मनीषा काठेड़ सिद्दीतप एवं अन्य कई श्रावक श्राविकाओं ने अलग-अलग तपस्याओं के पचखान ग्रहण किये।