रतलाम । दिनांक 5 सितंबर गुरुवार को थावरिया बाजार स्थित रखब देव बाबा साहब के मंदिर पर हर्षोल्लास के साथ महावीर जन्मोत्सव मनाया गया । पर्युषण पर्व के छुट्टे दिन महावीर जन्मोत्सव श्वेतांबर खरतरगच्छ समाज जनों ने बड़ी उमंग उल्लास के वातावरण में केसरिया छापे लगा कर मनाया । इस अवसर महावीर सहस्त्रावधानि गणिवर्य डॉ. अजीत चंद्र सागर जी म.सा. के मुख से जन्मोत्सव के पन्ने का वाचन किया गया ।
इससे पूर्व पर मां त्रिशला माता को सपने में आने वाले 14 सपना जैन की बोली लगाकर प्रत्येक सपना जैन की पूजा लाभार्थी परिवार सर्व श्री कोठारी ,चोपड़ा,सकलेचा ,भंडारी परिवार द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रभु की प्रतिमा की आगी विशेष रूप की गई । पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की विशेष उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम के संचालन में संघ अध्यक्ष अशोक चोपड़ा कांतिलाल चोपड़ा की विशेष भूमिका रही । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।