रतलाम 6 सितम्बर । नगर निगम स्थित श्री चिन्ताहरण गणपति मंदिर पर मनाये जाने वाले दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत आज 7 सितम्बर 2024 शनिवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना धूमधाम से की जावेगी।
आज 7 सितम्बर 2024 शनिवार को दोपहर 12ः30 बजे डॉ0 अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड से रिद्धी सिद्धी के दाता भगवान श्री गणेश प्रतिमा को बेन्ड-बाजे, ढोल-ढमाके व चल समारोह के साथ नगर निगम कार्यालय स्थित श्री चिन्ताहरण गणपति मंदिर पर लाया जाकर स्थापना की जावेगी। जिसमें महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास (गुड्डू भैय्या), विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षदगण व निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।