रतलाम में नेत्रदान पखवाड़े में एक रात्री में दो नेत्रदान सम्पन्न

रतलाम । दुसरो की जिंदगी रोशन हो इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर 25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी क्रम नेत्रम संस्था की सक्रियता से पखवाड़े में पहली बार मध्य रात्रि में दो नेत्रदान सम्पन्न हुए नेत्रम संस्था के हेमन्त मुणत ने बताया कि किसी भी परिवार में निधन की सूचना मिलते ही संस्था के सदस्य सक्रिय हो जाते है एवम परिजनों को नेत्रदान (कार्निया) दान करने की प्रेरणा देते रहते है पहला नेत्रदान दिनांक 05/09/2024 गुरूवार रात्री 12ः06 मिनट पर देवरा देवनारायण नगर निवासी .श्रीमती महेश्वरी मिश्रा पति स्व.श्री राम किशोर जी मिश्रा उम्र 87 वर्ष, रतलाम का स्वर्गवास होने पर गिरधारी लाल वर्धानी ने पुत्र अखिलेश, आशुतोष,एवम अनुराग मिश्रा व परिजन को माताजी के नेत्रदान (कार्निया) दान करने की प्रेरणा दी दूसरा नेत्रदान रात्री 12ः48 मिनट पर जैन कोलोनी निवासी बाबुलाल पिता स्व.सुरजमल बोहरा (जैन) उम्र 85 वर्ष, जैन कॉलोनी रतलाम का स्वर्गवास होने पर भा.ज.पा. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, चंद्रकांत मांडोत द्वारा पुत्र जयन्त बोहरा,प्रमोद बोहरा पौत्र अंकित बोहरा व परिजन को पिताजी के नेत्रदान (कार्निया) दान करने हेतु प्रेरित किया ।
दोनो परिजनों की सहमति मिलते ही नेत्रम संस्था द्वारा गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल (कुमावत) को सुचित किया सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम, न्यास कर्मचारी परमानन्द को साथ लेकर रात्रि में रतलाम पहुच कर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर सफलता पूर्वक नेत्रदान लिया । नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, भगवान ढालवानी,मीनू माथुर गोपाल राठौर पतरा वाला, शलभ अग्रवाल प्रकाश मूणत, निर्मल लुनिया, वीरेंद्र गांधी, अभिषेक कटारिया,अजय कुमावत, कमल मूणत मौजूद रहे। नेत्रम संस्था रतलाम ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए मिश्रा व बोहरा (जैन) परिवार रतलाम को धन्यवाद व्यक्त किया।