रतलाम 9 सितंबर 2024। आगामी त्यौहारों ईद मिलादुन्नबी, गणेश चतुर्थी, ढोल ग्यारस आदि के दृष्टिगत कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार जिले के जावरा शहर में सड़कों की मरम्मत तथा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान जारी है।
एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि शहर में सड़कों की मरम्मत की जा रही है। गड्ढे भराई का कार्य किया जा रहा है, ताकि धार्मिक जुलूस के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो। शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान संचालित करके गौशालाओं में छोड़ने की कार्रवाई भी निरंतर नगर पालिका अमले द्वारा की जा रही है। अब तक लगभग 200 पशुओं को गौशाला भेजा जा चुका है। इसी तरह नगर पालिका द्वारा शहर में साफ-सफाई का कार्य भी किया जा रहा है।