राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया

रतलाम में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया

रतलाम 10 सितंबर 2024। वर्तमान समय में जीवन शैली के बदलाव के कारण खान पान संबंधी आदतों में परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार किया जाना आवश्यक है। वर्तमान समय में जंक फूड जैसे पिज्जा, बर्गर, चाउमिन आदि के बजाय घर का बना हुआ भोजन बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक होता है। साथ ही बच्चों को कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए साल में एक बार एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमिनाशन किया जाना आवश्यक है। यह बात नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा ने उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कहीं।
उत्कृष्ट विद्यालय में स्वागत उद्बोधन देते हुए नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र डॉ रवि दिवेकर ने बताया कि एक से 19 वर्ष के आयु समूह के बच्चों का कृमीनाशन किए जाने से उनके पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होगा, बच्चों की एकाग्रता बढ़ेगी और स्कूलों में उपस्थिति की संख्या भी बढ़ेगी। कार्यक्रम में स्कूली शिक्षक श्री आर सी पांचाल, श्री अनिल शर्मा, एपीएम श्रीमती हीना मकरानी, डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, एचबी श्रीमती पुष्पा दडिंग, एएनएम श्रीमती मीना शास्त्री, आशा कार्यकर्ता सुश्री मीरा सालवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील ने माना। शहर के आजाद स्कूल वार्ड 37 में डॉ किरण मीना एम पी एस नईम खान, आशा भारती गेहलोत की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। वार्ड 39 में क्षेत्रीय पार्षद हीना मेहता, डॉ किरण मीना , एम पी एस नईम खान, आशा अर्चना बैरागी आंगनवाडी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ग्राम भूतेड़ा विकासखंड जावरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभू लाल द्वारा बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सी एम राइज स्कूल रावटी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ सरपंच रावटी श्री संजय झोडिया, श्री हीरालाल बोरिया, सी. एम. राइज स्कूल प्राचार्य श्री संजय निर्मल प्रसाद, मेडिकल ऑफिसर रावटी डॉ रजत सिंगारे, श्री महेंद्र सिंह राठौड़, श्री मदन लाल डाबी, श्रीमती दीपाली भाटी, श्रीमती सरिता भाटी आदि की उपस्थिति में किया गया। कन्या शाला स्कूल बाजना में जनपद उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र जी देवदा, श्री गोविंद जी डामोर, बीएमओ बाजना डॉ हिमांशु राव, प्राचार्य श्रीमती इंदिरा पांडे, बीपीएम मोइनुद्दीन अंसारी, श्री वीनस डेविड, एएनएम पार्वती निनामा, आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट में बीएमओ डॉ देवेंद्र मोर्य द्वारा बच्चो को अल्बेंडाजोल गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।