श्री सत्यवीर तेजाजी मेले का आज 11 सितम्बर को होगा भव्य शुभारंभ

रतलाम । नगर निगम द्वारा 11 से 13 सितम्बर तक रामगढ़ स्थित श्री सत्यवीर तेजाजी मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय श्री सत्यवीर तेजाजी मेले का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, सांसद रतलाम-झाबुआ श्रीमती अनिता-नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष श्री भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती प्रीति कसेरा, अक्षय संघवी, विषाल शर्मा, निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में परम्परानुसार आज 11 सितम्बर बुधवार को सांय 7 बजे विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया जायेगा।
सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास ने मेला शुभारंभ व मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितम्बर बुधवार को सांय 7 बजे रामगढ़ स्थित श्री सत्यवीर तेजाजी के मंदिर पर मेले का परंपरानुसार शुभारंभ किया जायेगा शुभारंभ पश्चात निगम रंगमंच पर खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 12 सितम्बर गुरूवार को कवि सम्मेलन का आयोजित किया गया है आमंत्रित कवि है सर्वश्री कमल आग्नेय (ओज रस) लखनउ, कानू पंडित (हास्यरस) नाथद्वारा, प्रिया खुशबु (श्रृंगार रस) कन्नौद, दूर्गेश दुबे (गीतकार) मुम्बई, धीरज शर्मा (हास्यरस) नालक्षा, जुझारसिंह भाटी (हास्य व्यंग्य) रतलाम, धमचक मुल्थानी (हास्यरस) रतलाम व 13 सितम्बर शुक्रवार को श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन किया गया है।
महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती प्रीति कसेरा, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती कविता महावर, श्रीमती मनीषा चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती भावना पैमाल, श्रीमती उमा डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि आज मेला शुभारंभ व शुभारंभ पश्चात् निगम रंगमंच पर आयोजित खाटू श्याम की भजन संध्या में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लेंवे।