शालेय व्हालीबाल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई

रतलाम 12 सितंबर 2024। शालेय व्हालीबाल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता सी.एम.राइज विद्यालय पिपलौदा के प्रांगण में आयोजित की गई। इसमें तहसील स्तर से चयनित मिनी तथा जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने सहभागिता की। इसमें कुल 8 मैच हुए इसमें जूनियर वर्ग बालक में रतलाम ने पिपलौदा को पराजित किया, बालिका वर्ग जूनियर में पिपलौदा ने जावरा को पराजित किया। इसी प्रकार मिनी वर्ग बालक में पिपलौदा ने रतलाम को पराजित किया। इस प्रतियोगिता में चयनित मिनी वर्ग के छात्र खिलाड़ी 20 सितंबर को माकड़ोन जिला उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में रतलाम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जूनियर वर्ग के खिलाड़ी 18 सितंबर को मंदसौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में रतलाम जिले की टीम से भाग लेंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 24 बालक तथा 24 बालिकाओं का चयन किया गया है।
सी.एम.राइज विद्यालय पिपलौदा के प्राचार्य संजयकुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के समन्वयक तेजकुमार गौड़ ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रतलाम, जावरा तथा पिपलौदा के विभिन्न विद्यालयों के चयनित छात्र खिलाड़ियों ने सहभागिता की। चयनकर्ता के रूप में पूर्व खेल अधिकारी जगदीश चौहान, लोकेन्द्रसिंह डोडिया, बांगरोद के खेल प्रशिक्षक शंकरलाल मालवीय, अमित मोगरा, विशाल परमार, प्रतियोगिता के निर्णायक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लाक समन्वयक शाहिद हुसैन थे। कार्यक्रम का संचालन अंशुल शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के दौरान नगर के पूर्व तथा वर्तमान राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने छात्र खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल में भविष्य की प्रेरणा प्रदान की। प्रतियोगिता का आकर्षण गत वर्ष मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली अंजा चंद्रवंशी का खेल प्रदर्शन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *