शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिमलापाडा में विदाई समारोह आयोजित

रतलाम। शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिमलापाडा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे।श्री मधुबन मौर्य -जन शिक्षक हाई स्कूल कुआंझागर एवं शिक्षक बद्रीलाल कपासिया- प्राथमिक विद्यालय सिमलापाड़ा का साफा बांधकर शाल ओढ़ाकर श्रीफल, प्रशस्ति पत्र ,पुष्प मालाओ से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नूर सिंह रावत प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोड़ा खेड़ा द्वारा की गई। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा की की शिक्षक जहां भी किसी संस्था में जाता है। वहां पर अपने ज्ञान की ज्योत को जलाता है और अंधेरे से उजालों की ओर ले जाता है । शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है और एक अच्छे मानव समाज का निर्माण करता है और शिक्षक बच्चों के भविष्य को सवारता है। शिक्षक अपनी पूरी ईमानदारी और लगन से अपने कर्तव्य का पालन करता है। ऐसे महान राष्ट्र निर्माता को पूरा मानव समाज सदैव याद करता रहता है । शिक्षक समाज की रीड की हड्डी होती है ।उनकी ख्याति युगो युगो तक विख्यात रहती है और उनके शिष्य जीवन पर्यंत उन्हें याद करते हैं मुख्य अतिथि हेमंतराय प्रांतीय उपाध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस मध्य प्रदेश भोपाल, रामलाल कटारा ,भरत शर्मा ,नरेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह राठौड़, कोदर गरवाल, दशरथ भाभर, विशेष अतिथि मागीलाल गरवाल, दुर्गेश कपासिया, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, ललित जैन, अनीता चोपड़ा, शैफाली राठौर, नीता चौहान, धन्नालाल ओहरी, महेश कपासिया, मनोज कपासिया, आशा कटारा, लवलीराय यशोदा कपासिया, राधागरवाल निर्मला पुरोहित, ललित ओहरी, कल्पना, सलोनी चौहान, कपासिया, अर्जुन कपासिया, अंतिम कपासिया, खुशी कपासिया, समाजसेवी सुरतलाल डामर आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *