महापौर श्री पटेल, कलेक्टर श्री बाथम सहित अधिकारियों ने हाथों में झाड़ू थाम श्रमदान किया
रतलाम 17 सितंबर 2024। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रतलाम में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रतलाम शहर के अलकापुरी क्षेत्र में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री राजेश धनोतिया, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक, पार्षद प्रतिनिधि श्री पवन सोमानी, श्री विजय सिंह चौहान आदि उपस्थित जनों ने हाथों में झाड़ू थाम के श्रमदान किया। क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री पटेल ने उपस्थित जनों को अभियान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।