रतलाम । वरिष्ठ सुश्रावक शांतिलाल ओरा अल्प बीमारी के पश्चात निधन होने पर भाई अभय कुमार भतीजे मोनू पौत्र प्रणीत, मन ने नेत्रदान (कार्निया) दान करने की प्रेरणा दी पुत्र संजय कुमार एवम परिजनों की सहमती पश्चात नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर,हैप्पी पीटर, भावना खन्ना, द्वारा प्रहलाद गेहलोत के सहयोग से मृतात्मा का कार्निया लिया नेत्रदान के लिए समाजसेवी शलभ अग्रवाल अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर शांतिलाल ओरा के निवास स्थान पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोड़ा । नेत्रदान के दौरान नेत्रम परिवार के संस्थापक सदस्य नवनीत मेहता,समाजसेवी शलभ अग्रवाल, भगवान ढालवानी उपिस्थत थे।