लालगोला (मुर्शिदाबाद ) । श्री दिगम्बर जैन समाज लालगोला(मुर्शिदाबाद) में दस दिवसीय दसलक्षण महापर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया जिसमें प्रतिदिन श्री दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह सैकड़ो लोगो द्वारा अभिषेक शांतिधारा के साथ दसलक्षण विधान की पूजन प्रतिदिन समाज के एक एक परिवार के द्वारा हुवा इस विधान में समाज के सभी लोग शामिल हुवे। आज दसलक्षण महापर्व के समापन पर अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया दिन में एक भब्य शोभा यात्रा पालकी में 1008 आदिनाथ भगवान को विराजमान कर निकाला गया जो नगर भर्मण कर पुनः जैन मंदिर में समापन हुवा ।रास्ते मे जगह जगह श्री जी आरती समाज के लोगो ने किया।
संध्या में आज मूलचंद-विकास कासलीवाल, सुरेश-विकाश बड़जात्या पटना के परिवार को प्राप्त हुआ इसके पश्चात माल की डाक का सौभाग्य विजय, अजय, छाबडा लालगोला, कोलकाता निवासी को प्राप्त हुआ। इसके बाद मंदिर जी मे भक्तामर की दीप अर्चना की गई।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन मंत्री मनोज छाबडा, द्वारा दसलक्षण व्रत धारियों दिशा छाबडा,नमन छाबडा,दिया छाबडा की अनुमोदन की गई । पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन प्रिंस छाबडा ने किया । कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा ने उक्त जानकारी दी।